सुबह दस से सात बजे तक नगर में बड़े वाहनों की नो इंट्री
महराजगंज टाइम्स ब्यूरो:-
पुलिस अधीक्षक डॉ.कौस्तुभ ने नगर में यातायात सुविधा को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए नगर पालिका परिषद महराजगंज में बड़े वाहनों के प्रवेश पर दिन में रोक लगा दिया है।
बड़े वाहनों का प्रवेश पर सुबह 10.00 बजे से शाम सात बजे तक नो एन्ट्री रहेगी। वहीं सिसवा घुघुली के तरफ से आने वाले सभी भारी वाहन व कामर्शियल वाहन जिनको फरेंदा की तरफ जाना हो यह वाहन नो-एण्ट्री के समय शिकारपुर परतावल पनियरा, कैम्पियरगंज होकर फरेन्दा जाएंगे। निचलौल की तरफ से आने वाले सभी भारी वाहन, कामर्शियल वाहन जिनको फरेन्दा, गोरखपुर रोड की ओर जाना हो वह वाहन नो-एण्ट्री के समय सिंदुरिया से शिकारपुर परतावल होकर जाएंगे। चौक रोड से आने वाले सभी भारी वाहन, कामर्शियल वाहन जिनको फरेन्दा, गोरखपुर रोड की ओर जाना हो वह वाहन नो-एण्ट्री के समय झंझनपुर से सिंदुरिया शिकारपुर परतावल होकर जाएंगे। फरेंन्द्रा की ओर से आने वाले सभी भारी वाहन, कामर्शियल वाहन जिनको निचलौल, चौक, सिंदुरिया, शिकारपुर जाना हो वह वाहन नो-एण्ट्री के समय कैम्पियरगंज, पनियरा परतावल, शिकारपुर, सिंदुरिया होकर जाएंगे। गोरखपुर, परतावल बाजार की तरफ आने वाले सभी भारी वाहन, कामर्शियल वाहनों का नो-एण्ट्री के समय शिकारपुर से ही डायवर्जन किया जाएगा।
यह भी पढ़ें : बारिश व ओलावृष्टि से नुकसान पर प्रशासन अलर्ट,टोल फ्री नम्बर पर मुआवजे के आवेदन की अपील